ग्रामीण एसपी ने पुलिस को क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने का दिया निर्देश
Jamshedpur News :
20 जुलाई से तीन अगस्त तक माओवादी संगठन द्वारा आहूत बंद को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, श्यामसुंदरपुर, बोड़ाम व कमलपुर थाना की पुलिस को अलर्ट रहकर क्षेत्र में ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. हालांकि पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्वी सिंहभूम को नक्सल मुक्त जिला घोषित किया गया है. बावजूद जिला में पूर्व में एक करोड़ के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश, 25 लाख के इनामी पटमदा निवासी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, मदन महतो समेत दस्ता के करीब 10 सदस्यों का मूवमेंट बीच-बीच में क्षेत्र में पाया गया है. जिसे लेकर सतर्कता बढ़ायी गयी है. जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से तीन अगस्त तक माओवादी संगठन की ओर से लुगुबुरु पहाड़ में शहीदों की स्मृति में सभा करने की सूचना है. इस दौरान मारे गये नक्सलियों के विरोध में झारखंड-बिहार, उत्तरी छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर आइजी मुख्यालय अभियान माइकल राम ने सभी जिला के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान एनएच, रेलवे के अलावा सरकारी संस्थान की सुरक्षा पर नजर रखने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है