बारीडीह शकुंतला भवन में रविवार को बिरसा सेना के कार्यकर्ताओं ने बैठक की
Jamshedpur News :
बारीडीह स्थित शकुंतला भवन में रविवार को बिरसा सेना की बैठक अजय सिंह जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर बिरसा सेना अधिकार रैली निकालेगी. रैली बिरसानगर के सिदो-कान्हू चौक से बाइक जुलूस के रूप में शुरू होगी और बिष्टुपुर चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचेगी. इसके बाद कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि यह रैली जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली जा रही है. साथ ही शहीद निर्मल महतो के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिरसा सेना हमेशा आदिवासी समाज और आम जनता के हक़ की लड़ाई लड़ती रही है. बैठक में पिथो सांडिल, हनुमान सोय, आदित्य कुमार ठाकुर, महावीर कर्मकार, सुनील बोयपाई, किशोर लागुरी, सुकराम सामद, संतोष बोदरा, हिमांशु मुखी, समीर पाड़ेया, अनमोल पात्रो, अजय समद, राजेंद्र सांडिल, विशाल नाग, सुनील मुर्मू, सुकलाल हेंब्रम, रोशन जामुदा, अखिल कच्छप, के. उगुरसुंडी, लखन सांडिल समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है