24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : छह साल बाद भी अधूरी है बिरसानगर पीएम आवास योजना, इंतजार में जरूरतमंद

Jamshedpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में घर मिलने का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों का सपना अब भी अधूरा है.

2019 में हुआ था शिलान्यास, अप्रोच रोड, ड्रेनेज, बिजली-पानी जैसे जरूरी कार्य भी अधूरे

Jamshedpur News :

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बिरसानगर में घर मिलने का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों का सपना अब भी अधूरा है. योजना का शिलान्यास 23 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुड़िया मैदान, बिरसानगर में किया था. योजना को दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधूरा है. झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करा रही है. ब्लॉक नंबर-8 व 23 में निर्माण कार्य 90 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. जबकि अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली, पानी इत्यादि का काम बचा हुआ है. जिस आवास योजना को मार्च 2021 तक पूरा होना था, वह अभी भी अधूरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक 5366 आवासों की लॉटरी से हो चुकी है.

पहले होना था 9,592 आवासों का निर्माण, अब बन रहा 7372 आवास

पहले जी प्लस-8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 32 ब्लॉक में 9,592 आवासों का निर्माण होना था. वर्तमान में 24 ब्लॉक में कुल 7372 भवनों का निर्माण 505 करोड़ की लागत हो रहा है.

ब्लॉक 8 को मिला फायर विभाग से एनओसी

दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है. ब्लॉक 8 को फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी ) मिल गया है. इसके अलावा हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. जुडको की ओर से दो लिफ्ट भी लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel