Jamshedpur News :
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने जेपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं, युवाओं में बढ़ते असंतोष, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, नशाखोरी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में सुजीत वर्मा, शुभांशु सिन्हा, रितेश सिंह और विशाल सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है