अब 1753 रुपये में मिलेगा 19 किलो वाला सिलिंडर
Jamshedpur News :
भारतीय तेल कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार पांचवें महीने कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कटौती की है. अब एक अगस्त से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 34.50 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की गयी है.जमशेदपुर में अब 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 1753 रुपये में मिलेगा, जबकि जुलाई में इसकी कीमत 1787.50 रुपये थी. सबसे बड़ी कटौती कोलकाता और चेन्नई में की गयी है. हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में सिलिंडर 1,631.50 रुपये, कोलकाता में 1,734.50, मुंबई में 1,582.50 रुपये, चेन्नई में 1,789 रुपये हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है