24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बागबेड़ा : रेलवे क्वार्टर में मिले शव की शिनाख्त करने पहुंचे परिजन, बहन बोली-करंट से मौत नहीं, यह सुनियोजित हत्या है

Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में 24 अप्रैल को मिले शव की शिनाख्त को लेकर मृतक के परिवार के लोग रविवार को बागबेड़ा थाना पहुंचे.

दो अप्रैल को सैफ अली बस्ती की एक लड़की को लेकर भाग गया था

12 अप्रैल को लड़की वापस लौट आयी, मगर सैफ का नहीं चला पता

जुगसलाई पुलिस पर गायब होने का सनहा दर्ज नहीं करने का आरोप

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में 24 अप्रैल को मिले शव की शिनाख्त को लेकर मृतक के परिवार के लोग रविवार को बागबेड़ा थाना पहुंचे. परिजनों ने दावा किया है कि शव सैफ अली (25) का है. वह जुगसलाई हबीब नगर का रहने वाला था. रविवार को जानकारी मिलने के बाद सैफ अली की बहन सब्बो और बस्ती के कई लोग पहले क्वार्टर के पास पहुंचे. उसके बाद उन लोगों ने बागबेड़ा थाना पहुंच कर हंगामा किया. बागबेड़ा पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

सैफ की बहन सब्बो इस मामले को हत्या बता रही है. सब्बो ने बताया कि दो अप्रैल को सैफ अली बस्ती की एक लड़की को लेकर भाग गया था. 12 अप्रैल को अचानक से वह लड़की बस्ती में वापस आ गयी, लेकिन उसका भाई वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद जब सैफ अली के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिवार के लोग इसकी शिकायत जुगसलाई थाना में की, लेकिन जुगसलाई पुलिस ने उनका सनहा नहीं लिया. इस कारण से उसके भाई की हत्या कर दी गयी.

सैफ की हुई सुनियोजित हत्या : सब्बो

एक दिन पूर्व घर वालों को जानकारी मिली कि बागबेड़ा के ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 में एक युवक का शव मिला था. उसके बाद रविवार को वे लोग ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 के पास पहुंच कर हंगामा करने लगे. बागबेड़ा पुलिस ने परिजनों को घटनास्थल को दिखाया. मृतक की बहन सब्बो ने बताया कि मौके से उसके भाई सैफ का खून लगा हुआ रूमाल बरामद हुआ है. सब्बो ने बताया कि पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर सैफ का शव मिला था, उस स्थान पर करंट था. पुलिस मौत का कारण करंट बता रही है, लेकिन उक्त स्थान पर बिजली का कोई तार नहीं है. बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी है.

शिनाख्त नहीं होने के कारण चार दिन बाद किया गया अंतिम संस्कार : पुलिस

इधर बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि 24 अप्रैल को ट्रैफिक कॉलोनी क्वार्टर नंबर टी/105 परिसर में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, तो पुलिस को करंट का झटका लगा. जिसके बाद पुलिस अगले दिन सुबह शव को मौके से उठाकर ले गयी और उसकी शिनाख्त की कोशिश की, मगर किसी ने उसकी पहचान नहीं की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. चार दिनों तक शव को शिनाख्त के लिए रखा गया था, लेकिन कोई सामने नहीं आया, इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार को जुगसलाई का एक परिवार शव की शिनाख्त करने का दावा कर रहा है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गयी है. पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत करने की बात कही है. लिखित शिकायत मिलने के बाद केस की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel