Jamshedpur News :
झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी (जेएसओयू) का नया स्टडी सेंटर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खुला है. इस विषय से संबंधित संबद्धता प्रपत्र कॉलेज को प्राप्त हो चुका है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जल्द ही इस स्टडी सेंटर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि यह सेंटर राज्य के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा. इसके माध्यम से वैसे लोग भी अपनी शिक्षा पूरी कर पायेंगे, जो किसी कारणवश कॉलेज तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. सचिव गौरव बचन ने कहा कि इस सेंटर में विद्यार्थी कम शुल्क में रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस ओपन यूनिवर्सिटी का केंद्र खुलने पर कई विषयों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी कोर्स कर पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है