एसएसपी ने संवाददाता सम्मेलन कर दी जानकारी
राजा सिंह, पवन यादव व सन्नी यादव की हत्या समेत कई मामलों में अभियुक्त है निशु
अमरनाथ सिंह गिरोह का कर रहा था संचालन
Jamshedpur News :
पवन यादव व राजा सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अमरनाथ सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य निसार हसन उर्फ निशु को पुलिस ने मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेज दिया. वह बिष्टुपुर स्थित साउथ पार्क का रहने वाला है. निशु को बहरीन से दिल्ली लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट से लुक आउट सर्कुलर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. एसएसपी पीयूष पांडेय ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर उक्त जानकारी दी.एसएसपी ने बताया कि 27 अगस्त 2023 को निशु ने मानगो के गुरुद्वारा रोड, ग्वाला बस्ती में पवन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा उस पर राजा सिंह की हत्या, बोड़ाम लिंक रोड पर आशुतोष ओझा पर फायरिंग समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद वह अमरनाथ सिंह गिरोह का नेतृत्व कर रंगदारी और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि निशु की गिरफ्तारी जमशेदपुर पुलिस का पहला ऐसा मामला है, जिसमें लुकआउट सर्कुलर के जरिये अपराधी को पकड़ा गया. झारखंड सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था.
गिरफ्तारी के बाद निशु को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल तक पैदल ले जाया गया. मानगो थाना प्रभारी निरंजन के अनुसार, मेडिकल के लिए उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस वाहन अचानक खराब हो गया था. जिसके कारण निशु को पायल टॉकीज से अस्पताल तक पैदल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर गाड़ी आ गयी, जिससे उसे कोर्ट ले जाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है