भाटिन पंचायत में जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
Jamshedpur News :
पोटका प्रखंड के भाटिन पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में आरटीआई कार्यकर्ता संघ केंद्रीय समिति द्वारा ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीआई कार्यकर्ता संघ धालभूम अनुमंडल के सह सचिव सुनील कुमार मुर्मू ने किया.मुख्य वक्ता केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि आरटीआई एक्ट नागरिकों को सूचना पाने का अधिकार देता है और लोकतंत्र को सशक्त बनाता है. यह भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी हथियार है, लेकिन सच उजागर करने वालों को धमकियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कृतिवास मंडल को हाल में धमकी दी गयी, पर प्रशासन अब तक कार्रवाई नहीं कर सका है. संघ जरूरत पड़ने पर आंदोलन और न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होगा.कार्यक्रम में सदन ठाकुर, दिनेश कुमार, सुनील बेसरा, उदय दास, सोमेन सिंह, प्रशांत, मोहम्मद गुलाम, गौतम मंडल और घासीराम हांसदा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है