Jamshedpur News :
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वोकेशनल विभाग में 2025-27 सत्र से एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है. कॉलेज द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय को 30 सीटों के साथ एमबीए कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. यह कोर्स महज ₹25,000 प्रति सेमेस्टर में उपलब्ध होगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का सुनहरा अवसर मिलेगा. कोर्स संचालन की अनुमति के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने डॉ. मंगला श्रीवास्तव (डीन, कॉमर्स) की अध्यक्षता में सात सदस्यीय निरीक्षण दल गठित किया. निरीक्षण समिति में परीक्षा नियंत्रक डॉ. रिंकी दोराई, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, वर्कर्स कॉलेज और जीसी जैन कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य सदस्य शामिल थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने बताया कि संस्थान में 2007 से बीबीए, बीसीए व बीएससी-आईटी जैसे वोकेशनल कोर्स पहले से ही कम फीस में संचालित हो रहे हैं. अनुमोदन मिलते ही एमबीए पाठ्यक्रम भी आगामी वर्ष से शुरू किया जायेगा. वैसे विद्यार्थी जो महंगे फीस के कारण एमबीए नहीं कर पाते हैं. यह उनके लिए उम्मीद की किरण होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है