Jamshedpur News :
टाटा स्टील ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआइएनएल) के शत प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण कर लिया है. इसकी जानकारी कंपनी की ओर से एनएसइ व बीएसई को दी गयी है. 11 नवंबर 2023 को इस कंपनी का अधिग्रहण टाटा स्टील द्वारा किया गया था. एनआइएनएल एक राष्ट्रीय स्तर की भारत सरकार की उपक्रम वाली कंपनी थी. विनिवेश मंत्रालय की मंजूरी के बाद 12100 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद कंपनी ने 93.71 फीसदी इक्वीटी शेयर का पहले टेकओवर कर लिया था. एक मिलियन टन स्टील का उत्पादन क्षमता अभी उक्त कंपनी के पास है, जिसके पास अपना माइंस भी है. टाटा स्टील ने इसका अधिग्रहण पूरे तौर पर कर लिया है. कुल बचे हुए 5.23 फीसदी इक्वीटी शेयर का टेकओवर कंपनी ने किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है