Jamshedpur News :
कदमा श्यामनगर में शुक्रवार की सुबह चाय दुकान के पास करंट लगने से स्थानीय निवासी मोनू सरदार (33 वर्ष) की मौत हो गयी. मोनू के साला सचिन कर्मकार ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह घर से चाय पीने निकला था. चाय के ठेला के पर वह बोतल से पानी पी रहा था, इसी दौरान ठेका में लगे बिजली के तार से वह सट गया. करंट लगने से वह गिर गया. टीएमएच ले जाने पर उसकी मौत हो गयी. मोनू किराये पर टेंपो चलाता था. उसके दो बेटा और एक बेटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है