Jamshedpur News :
2026 में हज पर जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जायेगी. धातकीडीह मदरसा फैजुल उलूम कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी मोहम्मद युसुफ ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर दिया. सर्कुलर के अनुसार हज 2026 की आधिकारिक घोषणा जुलाई में की जायेगी. उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले आवेदक के पासपोर्ट की वैद्यता 31 दिसंबर 2026 तक होना जरूरी है. जिनके पास यह वैद्यता वाला पासपोर्ट नहीं है, वे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दें. पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले नुसुक पोर्टल की जरूरतों के अनुरूप पासपोर्ट में सरनेम व अंतिम नाम का कॉलम खाली न छोड़ें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है