Jamshedpur News :
टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से सबकी ट्रेनिंग करायी जा रही है, जबकि सेफ्टी को लेकर एआइ का भी इस्तेमाल हो रहा है. करीब 10 हजार से अधिक कैमरे पूरे टाटा स्टील के सारे प्लांट में लगे हैं, जिसके जरिये हरेक चीजों की मॉनिटरिंग की जाती है और घटनाओं को रोकने की कोशिश हो रही है. यह जानकारी टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने दी. श्री नरेंद्रन बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री नरेंद्रन ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि कंपनी बढ़ रही है और घटनाओं को शून्य किया जाना है. लिहाजा, जरूरी है कि इसको लेकर सभी कोई मिलकर कदम उठायें. कैमरों की मदद से डेटा का मिलान कर एनालिटिक्स पर काम चल रहा है, ताकि इस तरह के हादसे को रोका जा सके.जमशेदपुर के विकास पर रहेगा फोकस, कई और क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत
टाटा स्टील के एमडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जमशेदपुर के विकास पर टाटा स्टील का फोकस रहा है. टाटा स्टील के अलावा भी कई तरह के निवेश यहां लाने की जरूरत है. ऑटोमोबाइल सेक्टर हो या फिर सर्विस सेक्टर या फिर कोई और सेक्टर जहां निवेश बढ़ाने की जरूरत है. टाटा स्टील की जहां तक बात है तो तार कंपनी, टिनप्लेट समेत अन्य डाउन स्ट्रीम कंपनियों में निवेश किया जा रहा है. लेकिन टाटा स्टील के प्लांट की क्षमता 11 मिलियन टन से ज्यादा नहीं किया जा सकता है. इस कारण इसके औद्योगिक विकास को लेकर अन्य निवेश की भी जरूरत होगी. इसको लेकर यहां के उद्यमी, व्यवसायी और कंपनी के साथ सरकार को भी मिलकर काम करना होगा, तब जाकर भविष्य और बेहतर हो सकता है. टाटा समूह की कई कंपनियां यहां अपना बिजनेस फैला रही है. लेकिन अन्य कंपनियों को भी यहां लगाने की जरूरत है.इजराइल और ईरान युद्ध की वजह से बढ़ सकती है स्टील की कीमतें
टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि इजराइल और ईरान के युद्ध का असर टाटा स्टील पर भी पड़ेगा. यह कंपनी चूंकि ग्लोबल है, लेकिन भारतीय संयंत्रों पर इसका असर कम पड़ेगा, क्योंकि प्लस प्वाइंट यह है कि टाटा स्टील के भारत में होने वाले उत्पादन का 95 फीसदी स्टील की खपत यहीं होती है. लेकिन यूरोप प्लांट से उत्पादित स्टील पर इसका असर पड़ेगा. युद्ध की वजह से तेल की कीमत बढ़ेगी तो शिपिंग कॉस्ट बढ़ेगी, इससे स्टील की कीमत भी बढ़ेगी. युद्ध के हालात जितनी जल्द निबट जाये, उतना अच्छा है.देश का जीडीपी ग्रोथ से हर सेक्टर को होगा लाभ
टीवी नरेंद्रन ने कहा कि देश के जीडीपी ग्रोथ से हर सेक्टर को लाभ मिलेगा. जीडीपी ग्रोथ 6.50 तक पहुंचना निश्चित तौर पर बढ़िया संकेत है. इससे देश का विकास और तेजी से हो सकेगा. दुनिया में सबसे तेज इकॉनॉमी भारत की ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है