Jamshedpur News :
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के घोड़ाडीह के पास बाइक और टेंपो में टक्कर हो गयी. जिसमें गिरकर बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में सोहन लाल और राम प्रवेश शामिल है. घटना रविवार सुबह की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों जादूगोड़ा की ओर से स्टेशन की ओर जा रहे थे. उसी दौरान घोड़ाडीह के पास यह घटना घटी. हेलमेट पहने होने के कारण दोनों के सिर में चोट नहीं लगी. लेकिन दोनों के पैर और हाथ में चोट लगी है. घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है