Jamshedpur News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-14 निवासी टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर मो. शाह फैसल के घर से करीब 20 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गयी है. इस संबंध में मो. शाह ने मानगो थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे की जांच की. मो. शाह के अनुसार मंगलवार को गोलमुरी में फुफेरी बहन की शादी में जाना था. इसके लिए पत्नी अलमारी खोलकर गहना निकालने गयी, तो गहने गायब थे, जबकि घर में सभी सदस्य थे. घर का ना कोई ताला टूटा है और ना ही कोई खिड़की. चोर ने चाभी से अलमारी खोलकर गहना गायब किया है. उन्होंने बताया कि गत एक जून को उन्होंने अलमारी खोलकर गहना देखा था. उसके बाद से गहनों की कभी जरुरत नहीं पड़ी. अलमारी के लॉकर में तीन सोने का हार, दो कंगन, दो झुमका, एक मंगटीका और दो अंगूठी थी. जिसकी कीमत 20 लाख से ज्यादा होगी. मो. शाह फैसल ने चोरी में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जतायी है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है