22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jfc player reached jsr for durand cup: डूरंड कप की तैयारी के लिए जेएफसी के खिलाड़ी पहुंचे शहर

शहर में 24 जुलाई से आयोजित होने वाली डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम देर रात जमशेदपुर पहुंच गयी है.

जमशेदपुर. शहर में 24 जुलाई से आयोजित होने वाली डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम देर रात जमशेदपुर पहुंच गयी है. अगले 12 दिनों तक जेएफसी के सभी खिलाड़ी कोच खालिद जमील की देखरेख में डूरंड कप की तैयारी करेंगे. जमशेदपुर एफसी का आधिकारिक अभ्यास रविवार से फ्लैट लेट, कदमा में शाम चार बजे से शुरू होगा. जेएफसी के प्रमुख खिलाड़ी अल्बिनो गोम्स, आयुष जेना, प्रतीक चौधरी, प्रणय हलदर, कार्तिक चौधरी, सौरव दास, पुइया, श्रीकुट्टन, निखिल बारला, मोहम्मद सनन और ऋत्विक दास शनिवार को शहर पहुंचे. वहीं, स्थानीय खिलाड़ी मोबश्शीर रहमान और अमृत गोप भी टीम से जुड़ गये हैं. पिछले सीजन में सुपर कप के फाइनल और आइएसएल के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली जेएफसी की टीम को डूरंड कप में सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है. डूरंड कप के ग्रुप-सी में जमशेदपुर एफसी की टीम 24 जुलाई को नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफटी, 29 जुलाई को इंडियन आर्मी एफटी और 8 अगस्त को लद्दाख एफसी से भिड़ेगी. ये सभी मुकाबले घरेलू मैदान पर स्थानीय प्रशंसकों के सामने होंगे. जेआरडी में होने वाले सभी सात मैचों में दर्शकों को मुफ्त इंट्री दी जायेगी. वहीं, आइएसएल के आयोजन पर चल रही अनिश्चिता के बावजूद डूरंड को को जेएफसी के खिलाड़ी प्री-सीजन के रूप में देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel