जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का प्री-सीजन ट्रेनिंग रविवार से कदमा स्थित फ्लैट लेट ग्राउंड में शुरू हुआ. यहां, जेएफसी की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अगले 12 दिनों तक आने वाली डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे. मुख्य कोच खालिद जमील की देखरेख में टीम इस टूर्नामेंट को जीतने और अपने पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी. पहले दिन जेएफसी के खिलाड़ियों ने हल्का अभ्यास किया. साथ ही कोच खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखे. टीम के अनुभवी खिलाड़ी गोलकीपर एल्बिनो गोम्स, ऋत्विक दास, प्रणय हलदर ने भी ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. इसके अलावा युवा खिलाड़ी निखिल बारला, मोबश्शीर रहमान व मो सनन ने स्कील ट्रेनिंग की. डूरंड कप के पहले मैच में जेएफसी का सामना 24 जुलाई को निपाल की त्रिभूवन आर्मी से होगी. जेएफसी ने आशुतोष, मनवीर व जर्मनप्रीत से किया अनुबंध जेएफसी प्रबंधन ने डूरंड कप में टीम की मजबूती और संतुलन को ध्यान में रखते हुए तीन खिलाड़ी को अनुबंधित किया है. इसमें 34 वर्षीय राइट बैक महाराष्ट्र के आशुतोष मेहता, 29 वर्षीय पंजाब के विंगर मनवीर सिंह और पंजाब के 29 वर्षीय मिडफील्डर जर्मनप्रीत सिंह का नाम शामिल है. जर्मनप्रीत और आशुतोष पहले भी जमशेदपुर फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चूके हैं. तीनों खिलाड़ियों के अलावा जेएफसी की टीम प्रबंधन और नये खिलाड़ी के साथ अनुबंध कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है