जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप के लिए अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी वीपी सुहैर और युवा सेंटर-बैक प्रफुल्ल कुमार वी के साथ अनुबंध किया है. कर्नाटक के 22 वर्षीय डिफेंडर प्रफुल्ल इंडिया अंडर-17 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा उनके पास चेन्नईयन एफसी से भी खेलने का अनुभव है. वहीं, 32 वर्षीय वीपी सुहैर के पास भी क्लब फुटबॉल का लंबा अनुभव है. भारत के लिए दो मैच खेलने वाले वीपी सुहैर ईस्ट बंगाल, गोकुलम केरल, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और मोहन बागान एसजी के साथ लंबा समय बिता चुके हैं. जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम को अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेंगे. हम टूर्नामेंट की तैयारी में किसी तरह का कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है