22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने पालतू जानवरों का सम्मानपूर्वक करवा सकेंगे अंतिम संस्कार, जमशेदपुर में खुला शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम

जमशेदपुर में शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम कल शनिवार को शुरू हुआ. यहां आप पूरे सम्मान के साथ अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे.

Pet Crematorium : पालतू जानवरों से हर किसी का एक खास और गहरा रिश्ता जुड़ जाता है. वे एक ऐसे प्राणी होते है जो हमें बिना किसी शर्त के बेइंतहा प्यार करते है. ये बेजुबान जानवर कभी किसी के अकेलेपन को दूर करते हैं तो कभी ये हमारे परिवार का एक प्यारा सदस्य बन जाते हैं. इन बेजुबान जानवरों का हमें छोड़ जाना भी उतना ही दुःख भरा होता है जितना दुःख किसी परिवार के सदस्य के जाने पर होता है. इंसानों की तरह ही अब आप अपने पालतू जानवरों की मौत पर उसका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवा सकते है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

50 किलो तक के जानवरों का होगा दाह संस्कार

जमशेदपुर में शहर का पहला पेट क्रिमेटोरियम कल शनिवार को शुरू हुआ. यहां आप पूरे सम्मान के साथ अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे. जुबली पार्क के पीछे एक्सएलआरआइ कैंपस के पास यह पेट क्रिमेटोरियम बनाया गया है. यहां शहर के लोग 3,000 रुपए शुल्क देकर अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा सकेंगे. इस क्रिमेटोरियम में 45 मिनट से 1 घंटे के अंतराल में 50 किलो तक के जानवरों का दाह संस्कार किया जा सकता है. यह पेट क्रिमेटोरियम पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. यह क्रिमेटोरियम गैस आधारित है. इसे गेल के पीएनजी गैस से संचालित किया जा रहा है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel