Jamshedpur News :
झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की ओर से मानगो स्थित एसबीएम हिंदी हाई स्कूल में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि शिबू सोरेन जीवन भर झारखंड के विकास व अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे. उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने उन्हें आदर्श जीवन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका समर्पण अतुलनीय था.महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन झारखंड के इतिहास का जीवंत दस्तावेज है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अलग राज्य के सपने को साकार किया. इस अवसर पर उदय शंकर पाठक, डीके ठाकुर, कन्हैयालाल, समी अहमद समेत कई पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है