जमशेदपुर. हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह ट्रायल का आयोजन 22 अगस्त से होगा. 24 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम का चयन ईस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा. स्टेट चैंपियनशिप में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिनके पास बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी आइडी है और वह आइडी एक्टिव है. टूर्नामेंट में अंडर-19 बालक एकल व युगल, अंडर-19 बालिका युगल व एकल, अंडर-19 मिश्रित युगल, सीनियर पुरुष एकल व युगल, सीनियर महिला युगल व एकल, सीनियर मिश्रित युगल वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. एकल वर्ग में भाग लेने के लिए 800 रुपये व युगल वर्ग में हिस्सा लेने के लिए 1600 रुपये की इंट्री फीस रखी गयी है. इस टूर्नामेंट हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है