Jharkhand Weather Today: जमशेदपुर-जमशेदपुर में शनिवार की शाम हुई झमाझम बारिश ने इस वर्ष मई महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग के अनुसार शहर में 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जो वर्ष 2025 की अब तक की सबसे अधिक वर्षा है. यह बारिश शाम पांच बजे शुरू हुई और झमाझम दो घंटे तक होती रही. सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी और दोपहर में उमस के साथ गरमी भी रही, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. मौसम विभाग ने 28 मई तक शहर में रोजाना एक स्पेल यानी एक बार अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है.
जमशेदपुर में अचानक मूसलाधार बारिश
अचानक मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को ठंडक दी, वहीं कई इलाकों में जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गयी. शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हुआ. सड़कों पर पानी जमा हो गया और कई दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था. हवा में आद्रर्ता की मात्रा भी काफी अधिक रही. अधिकतम 79 प्रतिशत और न्यूनतम 77 प्रतिशत आद्रर्ता दर्ज की गयी, जिससे वातावरण में भारीपन बना रहा.
ये भी पढ़ें: Mangoes In Ranchi Market: रांची के बाजारों में यहां के आमों की है धूम, इस किस्म की है सबसे अधिक डिमांड
इस साल हुई सर्वाधिक बारिश
बारिश की इस फुहार ने लोगों के तन और मन दोनों को भिगो दिया. कई लोगों ने इस मौसम का आनंद छतों, बालकनियों और चाय की दुकानों पर बैठकर उठाया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने अचानक आयी बारिश का स्वागत किया.
मई की तपिश से बड़ी राहत
मौसम विभाग ने 28 मई तक शहर में रोजाना एक स्पेल यानी एक बार अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह समय प्री-मानसून गतिविधियों का है और ऐसे में तेज बारिश का होना असामान्य नहीं है, परंतु 44.4 मिमी बारिश का आंकड़ा इस समय में एक विशेष रिकॉर्ड है. इसने न केवल मौसम का मिजाज बदला, बल्कि शहरवासियों को मई की तपिश से बड़ी राहत भी दी.
ये भी पढ़ें: Flyover Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर बनकर तैयार, कब से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां?