Jamshedpur News :
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस ने सौदेबाजी की, जबकि आजसू ने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया. यदि 1993 में सौदेबाजी न होती तो उसी समय झारखंड राज्य का गठन हो जाता. प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान योजनाओं के पैसे की जुगाड़ में लगी है, जबकि विकास कार्य ठप हैं. पिछले चार महीनों से विकास पर कोई खर्च नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार जानबूझकर नगर निकाय चुनाव में देरी कर रही है. साथ ही उन्होंने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार न तो शिक्षा पर ध्यान दे रही है, न स्वास्थ्य पर. मरीज खाट पर ढोये जा रहे हैं और सरकार अटल क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करने में व्यस्त है. उन्होंने इसे दोनों हस्तियों का अपमान बताया. प्रेस वार्ता में संजय सिंह, परवाज खान, अप्पू तिवारी, देवाशीष चट्टोराज और अभय सिंह भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है