जमशेदपुर. जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय जोगा इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. जूनियर बालिका वर्ग में केपीएस मानगो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. केपीएस कदमा उपविजेता व रामकृष्ण मिशन बिष्टुपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता केपीएस की टीम में अलिना शाह, अनम कौसर, परमजीत कौर व जोया अली शामिल थी. जूनियर बालक वर्ग में बारीडीह हाई स्कूल की टीम विजेता, जुस्को स्कूल साउथ पार्क उपविजेता व केपीएस मागनो की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालिका वर्ग में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट की टीम चैंपियन बनी. काव्यप्ता ग्लोबल स्कूल उपविजेता व जुस्को स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालक वर्ग में काव्यप्ता स्कूल ने खिताब जीता, काशीडीह हाई स्कूल उपविजेता व जुस्को स्कूल साउथ पार्क को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेइएम फाउंडेशन के प्रशासक एएफ मदन, जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, प्रधानाचार्या मिली सिन्हा, कोच विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में 24 स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है