जमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से 29 जुलाई को केपीएस कदमा में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी केपीएस कदमा में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने दी. मौके पर प्रदीप मुखर्जी, मुख्तार आलम, डॉ ओझा, मो आरिफ, अश्विनी, अजहर व शहबान-उल-हक मौजूद थे. टूर्नामेंट का आयोजन भारत रतन जेआरडी टाटा के जन्म दिवस पर होगा. इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में स्पर्धायें होंगी. इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. विजेता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने बताया कि केपीएस मानगो में ही जूनियर व सब जूनियर बास्केटबॉल टीम का शिविर आयोजित किया जायेगा. दोनों टीमें यहां पर रहकर अगले महीने होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगी. इसके अलावा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भी अगले महीने जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है