जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को दो मैच खेले गये. आर्मरी मैदान में खेले गये पहले मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने कातिन फुटबॉल क्लब को 3-1 गोल से मात दी. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की ओर से शशिकांत, फरहान शाहिदी और जुझार किस्कू ने एक-एक गोल किया. कातिन के लिए बैद्यनाथ सोरेन ने एक गोल किया. वहीं, टिनप्लेट मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में हांसदा स्टार की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल क्लब को 3-1 से मात दी. हांसदा स्टार की ओर से जोसेफ मुर्मू, शिबू और धानु मुर्मू ने एक-एक गोल किया. आंबेडकर क्लब के लिए एच कुमार पान एक गोल करने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है