जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पूर्व कमेटी मेंबर प्रदीप कुमार कुंडू उर्फ पाचू दा (88) का सोमवार को निधन हो गया. पीके कुंडू पिछले दो वर्षों से बीमार थे. उन्होंने टीएमएच में अंतिम सांस ली. जेएसए लीग में उनकी दो टीम खेलती है. जमशेदपुर ब्वॉयज क्लब 70 वर्षों से उनकी निगरानी में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है. वहीं, झारखंड फुटबॉल एकेडमी पिछले 30 वर्षों से उनके देखरेख में इस लीग का हिस्सा है. फुटबॉल के लिए पूर्ण रूप से समर्पित पीके कुंडू अविवाहित थे. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को उनके निवास स्थान कदमा टैंक रोड से दोपहर 12 बजे निकलेगी. पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके निधन पर जेएसए के वर्किंग प्रेसिडेंट मुकुल चौधरी, जे बेहरा, रवींद्रनाथ मुर्मू, रोहित सिंह, मो शफीक, सागर मुखी, पीएस चटर्जी, अविनाश कुमार, सुरेंद्र बहादुर सिंह, विनोद सिंह, अरुण सिन्हा, विक्टर सौम्या, रमेश लाला और जेएसए में खेलने वाली 42 क्लबों के प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है