जमशेदपुर. शिशु डोमकॉम क्लब की टीम ने गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में ठक्कर बप्पा क्लब को 2-0 से मता दी. मैच के 17वें मिनट में राकेश हांसदा ने गोल दागकर शिशु डोमकॉम को पहली बढ़त दिलायी. इस गोल के ठीक तीन मिनट के बाद शिशु डोमकॉम के अजय हो ने गोल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. इसके बाद ठक्कर बप्पा की टीम ने वापसी करने की जोरदार कोशिश की. लेकिन, वे गोल करने में असफल रहें. मैच के दौरान ठक्कर बप्पा क्लब के गुलाम सरदार को और शिशु डोमकॉम के टीम मैनेजर को बागुन बेसरा को रेफरी ने चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है