जमशेदपुर. झारखंड बयार की टीम ने टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये जेएसए ए डिवीजन के एक मैच में विजन एपेक्स एफसी को 4-1 से मात दी. झारखंड बयार के निर्मल बास्के ने दो विक्रम मार्डी, विशाल मुर्मू ने एक-एक गोल किये. विजन एपेक्स के लिए रोहित सोरेन ने एक गोल दागकर हार के अंतर को कम किया. वहीं, गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में मानभूम एफसी की टीम ने पंडित रघुनाथ मुर्मू फाउंडेशन को 2-0 से शिकस्त दी. मानभूम के लिए दीपक बेसरा ने 38वें और साल्खन मुर्मू ने 82वें मिनट में एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है