जमशेदपुर. मानभूम फुटबॉल क्लब की टीम ने गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग के एक रोमांचक मैच में अरुणा समिति को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया. मानभूम की टीम ने मैच के तीसरे मिनट में ही निर्मल हांसदा के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली. चौथे मिनट में ही अरुणा समिति के अभिषेक मुखी ने गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. हाफ टाइम से ठीक पहले अभिषेक मुखी ने राइट साइड से मिले पास को गोल में बदलकर अरुणा समिति को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया. निर्धारित समय तक मैच पूरी तरह से अरुणा समिति के कब्जे में रहा. रेफरी ने निर्धारित समय के बाद इंजुरी टीम जोड़ा. इसके बाद मानभूम की टीम ने अपने आक्रमण तेज किये. मैच समाप्त होने से ठीक पहले (90 4 मिनट) में अखिल मुर्मू ने एक शानदार गोल करते हुए मानभूम को मुकाबले में अप्रत्याशित 2-2 गोल की बराबरी दिला दी. 28 जुलाई को सुपर डिवीजन लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब यूथ का सामना सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब से गोपाल मैदान में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है