27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jsca provide lunch in jamshedpur league matches : अब जमशेदपुर लीग की टीमों को जेएससीए देगा लंच

बिहार-झारखंड में क्रिकेट की नींव रखने वाली जमशेदपुर क्रिकेट लीग की टीमों और टीम संचालकों के लिए एक खुशखबरी है

निसार, जमशेदपुर. बिहार-झारखंड में क्रिकेट की नींव रखने वाली जमशेदपुर क्रिकेट लीग की टीमों और टीम संचालकों के लिए एक खुशखबरी है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से आयोजित होने वाली इस लीग की टीमों के लिए जेएससीए अब हर मैच में लंच का प्रबंध करेगा. पिछले महीने के 28 तारीख को रांची में कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें यह प्रस्ताव रखा गया कि जमशेदपुर लीग के मैचों में लंच प्रदान किया जाये. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी के नेतृत्व में इस पहल को एक बहुत बड़ी राहत मानी जा रही है. दस अगस्त को रांची में होने वाली जेएससीए की एजीएम में अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है. तो, सभी टीम संचालकों के लिए एक राहत भरी बात होगी. जेएससीए ए डिवीजन और बी डिवीजन लीग में कुल 25 टीमें खेलती हैं. इन सभी टीम संचालकों को हर मैच में अपने खिलाड़ियों के लिए लंच की व्यवस्था करनी पड़ती है. लेकिन, जेएससीए के इस ऐतिहासिक कमद से कई तरह के फ्रॉड भी खत्म हो जायेंगे. अक्सर ये खबरें आती हैं कि खिलाड़ियों से लंच के नाम पर राशि मांगी जाती है. सौरभ तिवारी के सचिव बनने के बाद हर तरीके से क्रिकेट बेहतर ढंग से संचालित करने और खिलाड़ियों को फ्रॉड से बचाने की कोशिश की जा रही है. सौरभ तिवारी बने संयोजक, शहर के चार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी टीम में जमशेदपुर क्रिकेट के पुराने दिन लौटते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गयी ईस्ट जोन की टीम में झारखंड के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं, जमशेदपुर के चार खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. जमशेदपुर के खब्बू बल्लेबाज विराट सिंह, दायें हाथ के बल्लेबाज शरणदीप सिंह भाटिया, लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मनीषी और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का नाम शामिल है. ईस्ट जोन सेलेक्शन कमेटी का संयोजक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी को बनाया गया है. सौरभ की अगुवाई में टीम चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel