Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ ” अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है. गर्ल्स स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता के छह मूल मंत्र की जानकारी देते हुए स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली गर्ल्स स्कूल से लेकर स्टेशन रोज बाजार स्थित गुरुद्वारा से लेकर जुगसलाई नगर परिषद जाकर समाप्त हुई. रैली में स्वच्छता को लेकर विभिन्न नारे लगाये गये, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े. सेंट जॉन स्कूल में भी जागरूकता का कार्य किया गया. इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया. जुगसलाई नगर परिषद की अमृता साक्षी, स्कूली प्रधान अध्यापिका अंशु तिवारी एवं शशि प्रभा एवं शिक्षकों द्वारा उत्तम सहयोग प्राप्त हुआ. सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है. जुगसलाई नगर परिषद स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है