Jamshedpur News :
जुगसलाई सेंट जॉन स्कूल के पास की रहने वाली सुमन देवी के घर से गहना और अन्य सामान की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वाले आरोपी का नाम अजहर अली उर्फ पोट्रो है. वह गौरीशंकर रोड जुगसलाई का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के गहनों को भी बरामद किया है. पोट्रो के खिलाफ पूर्व से भी केस दर्ज है. उक्त जानकारी जुगसलाई पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बताया जाता है कि सुमन देवी के बंद घर का ताला तोड़ कर 23 जुलाई को गहनों की चोरी कर ली गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है