Jamshedpur News :
जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर की 18 पुड़िया के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मो. सलमान है. वह जुगसलाई गौरी शंकर रोड का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सलमान को बुधवार को जेल भेज दिया. सलमान पूर्व में भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. घटना के संबंध में जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को जुगसलाई पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस को देख कर सलमान भागने लगा. पुलिस बल ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उसकी जेब से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है