जमशेदपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की तकनीकी समिति (टीसी) ने बुधवार को सीनियर पुरुष भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए तीन कोच के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है. तकनीकी समिति की वर्चुअल बैठक में तीन नाम पर चर्चा हुई. कोच पदक के लिए कुल 170 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. तीन उम्मीदवारों में जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील, स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्टीफन टारकोविच का नाम शामिल है. तकनीकी समिति ने चुने गए तीन उम्मीदवारों के बायोडाटा कार्यकारी समिति को भेजे हैं, जो ब्लू टाइगर्स के अगले मुख्य कोच के बारे में अंतिम निर्णय लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है