Jamshedpur News :
वर्षों की लंबी मांग और संघर्ष के बाद जुगसलाई रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए जुगसलाई नागरिक संघर्ष समिति ने अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में नये फुटओवर ब्रिज पर लड्डू और बच्चों के बीच टॉफियां बांटी गयी. समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए और जुलूस के रूप में ब्रिज पार कर लोगों का आवागमन शुरू कराया. समिति अध्यक्ष श्री सिंह ने आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों, केंद्र एवं राज्य सरकार, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी, जिला एवं रेलवे प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि यह केवल शुरुआत है. जुगसलाई अंडरब्रिज से टाटानगर स्टेशन तक डबल रोड निर्माण और रेलवे लाइन के समानांतर नयी सड़क की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर समिति के संरक्षक योगी मिश्रा, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, पंचायत सदस्य सुनील कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है