Jamshedpur news.
ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया एलआइसी इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले बीमा कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया. एलआइसी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त करने की मांग पर बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल, जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल अंतर्गत जमशेदपुर में सभी मंडल कार्यालय, शाखा कार्यालय समेत घाटशिला, चाईबासा, चक्रधरपुर से लेकर गढ़वा गुमला डाल्टेनगंज व रांची के सभी कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहे. प्रदर्शन के दौरान मंडल कार्यालय भवन के समक्ष कॉ राजेश कुमार, कॉ सुभाष कर्ण, कॉ गिरीश ओझा, कॉ अमित माइति, कॉ शांतनु महतो, कॉ केके शुक्ला, कॉ सुकांतो शर्मा समेत तमाम बीमा कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है