Jamshedpur news.
एनएच स्थित बालीगुमा डाहेर टोला की धोरा बस्ती में ग्राम सभा ने बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि गांव में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू की जायेगी. ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए रंजीत धोरा ने ग्रामीणों को एकजुट कर शराब के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की. इसके बाद गांव में शांति, सुरक्षा और सामाजिक सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया. ग्रामवासियों ने बताया कि डाहेर टोला की धोरा बस्ती में सात महुआ शराब की दुकानें संचालित थीं, जिनमें से चार विक्रेताओं ने ग्रामसभा के निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी दुकानें स्वयं बंद कर दी हैं. तीन विक्रेता संजय धोरा उर्फ कान्हू धोरा, खुखी धोरा, पूर्णिमा खुटिया और विष्णु धोरा उर्फ हाब्लू धोरा अभी भी अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य कर रहे हैं, इससे गांव का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है. एनएच स्थित बालीगुमा डाहेर टोला की धोरा बस्ती की ग्रामसभा के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी दी और ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामवासियों ने विश्वास जताया कि प्रशासन की सकारात्मक पहल से गांव में स्थायी शांति, सामाजिक सुधार और महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. बैठक में गुलू धोरा, जोनो धोरा, जुष्णा विभार, चुमकी धोरा, चमत्कार धोरा, सुबिता धोरा, कमला धोरा, सोमबारी धिबार, सबिता धोरा, रोमी नाथ, कार्तिक धोरा, लोखिम नाथ, दीपक धोरा, लाधेन धोरा, छोटू नाथ, अनिल धोरा, दीपक रंजीत, रखाल सोरेन, चमन सिंह, सोनू सिंह समेत अन्य काफी स्थानीय लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है