Jamshedpur News :
जिले में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टरों के द्वारा अधिकतर लोगों का ब्लड जांच कराया जा रहा है. जिसके कारण अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में लंबी लाइन देखी जा रही है. बुधवार को पैथोलॉजी विभाग में ज्यादा भीड़ होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा किया. इसकी जानकारी होने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने आकर किसी तरह मामले को शांत कराया. परिजनों ने बताया कि हम तीन घंटे से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन कई लोग बिना लाइन के लिए घूस जा रहे हैं. उनको देखने वाला कोई नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है