Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न पंचायतों से महिला-पुरुष अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे. कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी समस्याओं के लिए एक अलग पूछताछ काउंटर बनाया गया था, जहां महिलाओं की लंबी कतारें देखी गयीं. महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें केवल दो-तीन महीने की योजना राशि मिली है और उसके बाद कोई पैसा उनके खातों में जमा नहीं हुआ है. वे यह जानने को उत्सुक थीं कि क्या उनके खाते को ब्लॉक तो नहीं कर दिया गया है और शेष राशि कब तक मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है