बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में टॉपर और आइआइएम बंगलुरु के टॉप-5 में रहे शामिलमनीष तिवारी को है तीन दशक का शानदार कॉर्पोरेट अनुभव
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
लोयोला स्कूल, जमशेदपुर के पूर्व छात्र मनीष तिवारी को नेस्ले इंडिया का नया चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया गया है. वे एक अगस्त से पदभार संभालेंगे. मनीष ने 1986 में लोयोला स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से 12वीं साइंस की पढ़ाई की और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में विशिष्टता हासिल की.उन्होंने 1989 से 1993 के बीच बीआइटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और अपने बैच के टॉपर रहे. बाद में उन्होंने 1995 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरु से मार्केटिंग में एमबीए किया, जहां वे टॉप 5 छात्रों में शामिल रहे. उन्होंने ग्राहक संतुष्टि उपकरण पर एक उल्लेखनीय शोध प्रबंध भी प्रस्तुत किया.मनीष तिवारी ने अक्टूबर-नवंबर 2024 के लिए स्विट्जरलैंड के आइएमडी बिजनेस स्कूल में “मैनेजिंग हाई परफॉर्मिंग बोर्ड्स ” एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भी दाखिला लिया है. नेस्ले इंडिया के सीएमडी बनने से पहले वे अमेजन इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड( एचयूएल) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में कार्य कर चुके हैं. उनका करियर एचयूएल से शुरू हुआ, जहां उन्होंने उपभोक्ता व्यवहार और ब्रांड रणनीति में गहरा अनुभव प्राप्त किया. इसके बाद अमेजन इंडिया में उन्होंने कंट्री मैनेजर के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप में कंपनी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई. उद्योग जगत में तीन दशक का अनुभव रखने वाले मनीष तिवारी की यह नियुक्ति कॉर्पोरेट दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है