27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मंईयां सम्मान योजना : जिले में 2912 बैंक खाता ऐसे जिसमें दो या दो से अधिक लाभुकों के नाम पर जाता है पैसा

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पूर्वी सिंहभूम जिले से बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जतायी जा रही है.

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी की आशंका, खातों की जांच के आदेश

जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने सभी बीडीओ व बैंकों को जांच व कार्रवाई का दिया आदेश

Jamshedpur News :

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पूर्वी सिंहभूम जिले से बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जतायी जा रही है. जिले में 2912 ऐसे बैंक खाते पाये गये हैं, जिनमें दो या दो से अधिक लाभुकों के नाम दर्ज हैं और उन्हीं खातों में पेंशन की राशि भेजी जा रही है. इनमें से 1557 खातों में दो लाभुक जुड़े हैं, जबकि 1355 खातों में दो से अधिक लाभुकों का नाम एक ही बैंक खाते से जुड़ा है.

इस गड़बड़ी की प्रारंभिक जांच के बाद सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने सभी बीडीओ और संबंधित बैंकों को विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, जिन लाभुकों ने गलत तरीके से योजना का लाभ लिया है, उनसे पूरी राशि वसूली जायेगी और उन्हें योजना से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. वहीं, केवल योग्य लाभुकों को ही योजना के अंतर्गत पूर्व की भांति पेंशन का भुगतान किया जायेगा.

यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और पूरी योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

कहां कितनी गड़बड़ी मिली

प्रखंड /अंचल दो लाभुक का एक बैंक खाता दो से अधिक का एक ही खाता कुल

चाकुलिया – 18 -00 -10

धालभूमगढ़ – 58 -23 -81मुसाबनी – 44 -53 -97

बहरागोड़ा – 64 -35 -99डुमरिया – 83 -28 -111

पटमदा- 79 -34 -113गुड़ाबांदा – 67 -55 -122

चाकुलिया – 98 -66 -164बोड़ाम – 106 -85 -191

घाटशिला – 104 -169 -273मानगो अंचल – 82 -218 -300

गोलमुरी सह जुगसलाई-203 -185 -388जमशेदपुर अंचल -167 -223 -390

पोटका – 392 -181 -573कुल -1557 -1355 -2912

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel