Jamshedpur News :
मानगो पुल पर बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे जाम लग गया, जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रहा. जाम के कारण बड़ा और छोटा पुल दोनों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गयी, जिससे यात्री परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, मानगो में निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर सड़क के कुछ हिस्सों में घेराबंदी की गयी है. इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है और वाहन चालकों को सुगम रास्ता नहीं मिल रहा. वहीं, मानगो चौक से छोटा पुल की ओर जाने वाले कई वाहन चालक रॉन्ग साइड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और बिगड़ गयी है. ट्रैफिक जाम के कारण स्कूल और कार्यालय जाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय किये जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है