Jamshedpur News :
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-15 निवासी लतिका सिंह के घर का ताला तोड़कर टीवी, पंखा, इनवर्टर समेत कई सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में लतिका सिंह ने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करायी है.जानकारी के अनुसार लतिका सिंह गत 16 जुलाई को शहर से बाहर गयी थी. 29 जुलाई को वापस लौटी तो घर का ताला तोड़कर सामानों की चोरी हो गयी थी. घर से सिलाई मशीन, इनवर्टर, बैटरी, टेबल पंखा, होम थियेटर, एलसीडी टीवी समेत 11 हजार रुपये गायब थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है