Jamshedpur News :
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड प्रशांत इनक्लेव निवासी मनोज कुमार पाठक के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कपाली डांगोडीह निवासी शाहरुख खान और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 निवासी मो. औरंगजेब उर्फ जबरन शामिल है.गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी हुए 28 हजार रुपये व कुछ कागजात बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार शाहरुख और औरंगजेब के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में भी दो केस दर्ज है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है