Jamshedpur news.
आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, विवेक बिरुआ की अध्यक्षता में जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में वर्ष 2025-26 में आत्मा के तहत की जाने वाली किसानोपयोगी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना का अनुमोदन किया गया. बैठक में उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, लेखापाल नीलम जोंको समेत 22 किसान मौजूद थे.बैठक में मुख्य रूप से राज्य स्तर से स्वीकृत जिला प्रसार कार्य योजना के कुल 397.46700 लाख राशि की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ ने कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आत्मा के तहत इस वर्ष स्वीकृत कार्य योजना प्राप्त हुआ है. इस दौरान जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित आत्मा शासकीय निकाय से स्वीकृति प्राप्त की जायेगी. इसके बाद कृषक गतिविधियों का संचालन जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कार्यान्वयन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है