Jamshedpur News :
टाटा स्टील में कई बदलाव किये गये हैं. कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, जबकि कई अधिकारियों का तबादला भी किया गया है. टाटा स्टील के एलडी-3 के हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस गौतम दास एक सितंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह तीन पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जा रहा है. इसके तहत न्यू बार मिल के हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस डी गणेश का तबादला हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस आरएमएम के तौर पर किया गया है. हेड फील्ड मेंटेनेंस क्रेन 1 संदीप कुमार सिंह को हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस न्यू बार मिल में तबादला कर दिया गया है. इसी तरह हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस कोक प्लांट सौरभ कुमार दास का तबादला हेड ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाटा स्टील मेरामंडली बनाया गया है. हेड बीपीइ रॉ मैटेरियल के पद पर आदित्य रंजन को पदस्थापित किया गया है. वह आइएल-4 स्तर के अधिकारी थे, जिनको प्रमोशन देकर आइएल-3 स्तर का अधिकारी बनाया गया है. हेड इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस वन शेयर्ड सर्विसेज के हेड के पद को लेकर भी इंटरव्यू लिया गया, जिसके बाद सीनियर एरिया मैनेजर फील्ड मेंटेनेंस क्रेन-1 चन्ना शीतल को आइएल-4 से आइएल- 3 में प्रमोशन देते हुए हेड फील्ड मेंटेनेंस क्रेन बनाया गया है. वहीं, निशांत कुमार को आइएल-4 स्तर के अधिकारी के पद से प्रमोशन देकर आइएल-3 स्तर पर ले जाया गया है. उन्हें हेड इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस कोक प्लांट-1 बनाया गया है. एक जुलाई से यह बदलाव लागू किया जायेगा. चंदन कुमार सिंह को हेड सेल्स प्लानिंग डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट आइएल-3 में प्रमोशन दिया गया है. वह पहले हेड मार्केटिंग, कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट के तौर पर काम कर रहे थे. टिस्कॉन रिटेल के हेड सेल्स प्रतिमा राव को चीफ सेल्स मैनेजर टिस्कॉन रिटेल नार्थ के रूप में प्रमोशन दिया गया है. उनका पदस्थापन कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है