जमशेदपुर. एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन और मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से नवंबर में चेन्नई में 23वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में 25 एशियाई देश हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता की तैयारियों के संदर्भ में एक बैठक चेन्नई में 17-18 जुलाई को हुई. इसमें जमशेदपुर के एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव एसके तोमर व विजय सिंह शामिल हुए. टूर्नामेंट में एस के तोमर को मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाओं की अहम जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव और एशियाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव सिवा प्रगसम सिवासंबो (मलेशिया) भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है