शहर में करीब 500 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 2 जून को आयेगा रिजल्ट
Jamshedpur News :
आइआइटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित जेइइ एडवांस 2025 की परीक्षा रविवार को जमशेदपुर समेत पूरे देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. आइआइटी मद्रास द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शहर व आसपास के करीब 500 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा के लिए पारडीह स्थित आयोन डिजिटल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित माध्यम से हुई. पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई. प्रत्येक पेपर में भौतिकी, रसायन और गणित से कुल 54 प्रश्न पूछे गये, जिसमें हर विषय से 18-18 प्रश्न शामिल थे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के साथ ही सिंगल करेक्ट, मल्टी करेक्ट, न्यूमेरिकल मैचिंग से संबंधित सवाल पूछे गये थे. परीक्षार्थियों के अनुसार इस बार गणित के पेपर काफी कठिन थे. अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया शीट 22 मई को जारी की जायेगी. अस्थायी आंसर-की 26 मई को प्रकाशित होगी और फाइनल आंसर-की व रिजल्ट 2 जून को जारी किये जायेंगे.क्या कहते हैं अभ्यर्थी
गणित रहा सबसे कठिन विषय : आकर्ष
परीक्षा देकर निकले आकर्ष ने कहा कि गणित का पेपर अपेक्षाकृत अधिक जटिल और समय लेने वाला था. भौतिकी के प्रश्न अवधारणात्मक रहे, जबकि रसायन विज्ञान का पेपर तुलनात्मक रूप से सरल था. परीक्षा को मॉडरेटली डिफिकल्ट था.फिजिक्स और केमेस्ट्री के पेपर बेहतर थे : अनंत्य
परीक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री के पेपर आसान थे. न्यूमेरिकल भी ठीक-ठाक थे. हालांकि गणित के पेपर थोड़े उलझे हुए थे. इस बार कट ऑफ कम जाने की संभावना है.निगेटिव मार्किंग होगी
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के साथ ही सिंगल करेक्ट, मल्टी करेक्ट, न्यूमेरिकल मैचिंग से संबंधित सवाल पूछे गये थे. पेपर-1 में सिंगल करेक्ट में एक प्रश्न सही करने पर तीन अंक, जबकि गलत करने पर एक अंक कटेंगे. वहीं मल्टी करेक्ट में सही करने पर चार अंक, जबकि गलत करने पर 2 अंक कटेंगे. वहीं न्यूमेरिकल में एक प्रश्न का सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे. जबकि इस सेक्शन में निगेटिव मार्केंग नहीं है. वहीं, मैचिंग में एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक, जबकि एक गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे. इसी प्रकार पेपर-2 में भी निगेटिव मार्किंग थी.रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसेलिंग प्रक्रिया
जेइइ एडवांस के रिजल्ट के बाद 3 जून से जोसा काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार अपनी रैंक के आधार पर देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. च्वाइस फिलिंग, मॉक अलॉटमेंट, सीट अलॉटमेंट, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह तक चलेगी.
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
इस परीक्षा के जरिये देश के 23 आइआइटी संस्थानों में दाखिला मिलेगा. इसके अलावा एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में भी सीट आवंटन जेइइ एडवांस की रैंकिंग के आधार पर होगा. देश के आइआइटी संस्थानों में कुल 17,760, एनआइटी में कुल 24,229, ट्रिपल आइटी में करीब 8,546, जबकि सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में करीब 9,402 सीटें उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है